भदोही, नवम्बर 1 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को एडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य ने क्रय केंद्रों पर धान खरीद को लेकर अधिकारियों संग बैठक ली। धान खरीद में किसी तरह की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी। चेताए कि इनमें किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत मिली तो कार्रवाई होना तय है। इस दौरान एडीएम ने बताया कि धान खरीद को लेकर विभागीय अधिकारी गंभीर रहें। समस्त केंद्रों पर एक-एक केंद्र प्रभारियों की तैनाती रहेगी। जिला विपणन अधिकारी शिशिर कुमार ने बताया कि इस वर्ष धान क्रय एक नवंबर से शुरू होगी जो 28 फरवरी तक चलेगा। वित्तीय वर्ष 2025-25 में धान का समर्थन मूल्य 2369 एवं ग्रेड-ए 2389 प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है। धान खरीद का लक्ष्य इस वर्ष 35 हजार एमटी है। इस वर्ष जिले में हॉट शाखा के 15, पीसीएफ 14 एवं भारतीय खाद्य निगम द्वारा ए...