नोएडा, दिसम्बर 8 -- ग्रेटर नोएडा। यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा के लिए जिला स्तर से 11 दिसंबर को केंद्रों की अंतिम सूची शासन को भेजी जाएगी। पहले जिला में 59 केंद्र बनाए गए थे। वहीं, उनमें से 35 विद्यालय ने आपत्ति दर्ज कराई थी कि छात्रों की संख्या के हिसाब से स्कूल में व्यवस्थाएं नहीं हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि आपत्तियों का 10 तक निस्तारण कर लिया जाएगा। इसके बाद 11 को अंतिम सूची शासन को भेजी जाएगी। 30 दिसंबर को फाइनल सूची जारी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...