नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। एम्स में सलाइन की बोतल में शीशे का टुकड़ा, आईवी ड्रिप सेट में बाल व डिस्टिल वाटर में मिट्टी जैसी कोई चीज मिलने की घटना सामने आने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस पर एम्स से जवाब तलब किया है। इसके बाद अब अस्पताल प्रशासन ने मामले पर संज्ञान लेते हुए सभी विभागों, स्टोर व नर्सिंग कर्मचारियों को आदेश जारी कर खराब गुणवत्ता की दवाओं व चिकित्सा सामानों की जानकारी देने के लिए कहा है। अस्पताल प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि व्हाट्सऐप पर दवाओं व चिकित्सा सामानों की खराब गुणवत्ता को लेकर कई शिकायतें की गई हैं। इस संदर्भ में आवश्यक प्रशासनिक कार्रवाई के लिए खराब गुणवत्ता की दवाओं और चिकित्सा सामानों की पूरी जानकारी उपलब्ध कराएं। इसके तहत उक्त दवाओं व चिकित्सा सामानों के बनने और...