फिरोजाबाद, नवम्बर 25 -- टूंडला। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज संघ का दसवां त्रिवार्षिक अधिवेशन प्रयागराज के डीएसए ग्राउंड में संपन्न हुआ। इसमें एनसीआरईएस के केंद्रीय पदाधिकारी व वर्किंग कमेटी मेंबर का चुनाव हुआ।टूंडला से वीके गौतम को एनसीआरईएस का केंद्रीय सहायक महामंत्री और राहुल कुमार मीना व सचिन मिश्रा को वर्किंग कमेटी मेंबर चुना गया। रेलकर्मियों पर अगर किसी प्रकार की समस्या आती है तो हमारी यूनियन एकजुट होकर उसका सामना करेगी। रेलकर्मियों को न्याय दिलवाएगी। यह चुनाव एनएफआईआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुमान सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बी शर्मा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं महामंत्री आरपी सिंह के नेतृत्व में हुआ। मंदिर के नाम जमीन करने की मांग टूंडला। ग्राम पंचायत रूधऊ मुस्तिकिल में स्थित खेरे वाली माता मंदिर के नाम जमीन कराने की मांग ग्रामीणो...