पलामू, सितम्बर 28 -- मेदिनीनगर। झामुमो के वरिष्ठ नेता हाजी शमीम ऊर्फ़ ललन को पार्टी की केंद्रीय समिति का सदस्य बनाए जाने के बाद पलामू जिला कमेटी ने स्वागत कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं और समर्थकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। सम्मान समारोह में हाजी ललन ने जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिन्हा और केंद्रीय समिति सदस्य सह उपाध्यक्ष सन्नू सिद्धीकी को बुके और माला पहनाकर अभिनंदन किया। हाजी ललन ने कहा कि पार्टी ने जो विश्वास जताया है, उसके लिए वे केंद्रीय अध्यक्ष से लेकर जिला अध्यक्ष और पूरी जिला कमेटी का आभार प्रकट करना चाहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...