बागेश्वर, फरवरी 13 -- बागेश्वर, संवाददाता केंद्रीय विद्यालय में भारतीय मानक ब्यूरो के तत्वावधान में ब्यूरो मानक क्लब का गठन किया गया। इसके तहत मानक लेखन प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। इसका उद्देश्य छात्रों को भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा चलाए जाने वाले जागरूकता कार्यक्रम से अवगत कराना है। मुख्य अतिथि जीआईसी के प्रधानाचार्य दीप चंद्र जोशी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा। अध्यक्षता करते प्रधानाचार्य चंद्रशेखर तिवारी ने क्लब के महत्व के बारे में बताया। इस मौके पर मेंटर अमित जोशी, नीरज जुगरान व शिवानी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...