देहरादून, अप्रैल 30 -- देहरादून। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी में जल पखवाडे का आयोजन किया गया। जिसमें जल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने और जल संकट की गंभीरता को समझाया गया। पखवाडे की शुरूआत जल शपथ के साथ हुई। विद्यालय की दसवीं कक्षा की छात्रा गार्गी द्वारा जलजनित रोग एवं उनसे बचाव के उपायों पर एक प्रभावशाली वक्तव्य दिया। कक्षा बारहवीं द के छात्रों द्वारा प्रार्थना सभा के दौरान जल संरक्षण पर आधारित एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य माम चंद ने भी इस जल पखवाडे के समापन पर विद्यार्थियों को संबोधित कर कहा कि जल प्रकृति का अमूल्य उपहार है, जिसका संरक्षण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...