लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 3 -- पलिया सम्पूर्णानगर रोड पर एसएसबी कैम्प में स्थित केंद्रीय विद्यालय के छात्र दानियाल खान ने अपना जन्मदिन स्कूल परिसर में लीची का पौंधरोपण कर मनाया। उन्होंने बताया कि यदि पेड़ पौधें नहीं होंगे तो जीवन संभव नहीं है। संपूर्णानगर के समाजसेवी व पर्यावरण प्रेमी डा. आईए खान के पर्यावरण प्रेमी बच्चे मिस्बाह और दानियाल प्रत्येक वर्ष अपने जन्मदिन दिवस तथा पर्यावरण दिवस आदि मौके पर पौधरोपण करते हैं और लोगों को उपहार स्वरूप भेंट करते हैं। प्रत्येक वर्ष अपने गुल्लक के पैसे लोगों की सेवा में लगाते हैं। पिछले साल बच्चों ने अपने गुल्लक के पैसे से सभी धार्मिक स्थलों और सरकारी संस्थानों में पौधे लगाए व बांटे थे। प्रधानाचार्य योगेन्द्र कुमार ने पेड़ पौधों के महत्व पर प्रकाश डाला और बच्चों को पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। इस म...