रामगढ़, जून 29 -- बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। केंद्रीय विद्यालय भुरकुंडा में भवन काफ़ी जर्ज़र हो गया है। विद्यालय भवन की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण शिक्षा विभाग ने सभी कक्षाओं की पढ़ाई ऑनलाइन करने का फैसला किया है। यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा और शिक्षा को सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। विद्यालय के कई कक्षाओं की दीवरों में दरारें आ गई है तथा कई कक्षाओं में छतों से पानी टपक रहा है। खिड़कियों के छज्जा गिर रहा है। फिलहाल विद्यालय में कुल 398 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। वर्ष 2008 में जर्जर विद्यालय भवन के कारण दो वर्षों तक विद्यालय बंद किया गया था। लोगों के अथक प्रयास के बाद वर्ष 2010 में नयानगर बरकाकाना स्थित सीसीएल के पुराने भवन में विद्यालय का संचालन शुरू किया गया। वर्तमान में जिस भवन में विद्यालय को संचालित किया जा रहा है व काफी जर्जर हो...