कोटद्वार, जून 30 -- गौरव सैनिक पैराशूट रेजिमेंट स्पेशल फोर्स संगठन की सोमवार को आयोजित बैठक में केंद्रीय विद्यालय खुलने पर खुशी जताई गई। मौके पर शहर की अन्य समस्याओं पर मंथन भी किया गया। वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय खुलने से सभी लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई है। वहीं क्षेत्र में फैली कई समस्याओं का निराकरण किया जाना बाकी है। कहा कि वर्तमान में कोटद्वार में नई पेयजल योजना के लिए पाइप लाइन बिछाने के कार्य के चलते सड़कों की खुदाई की जा रही है, लेकिन कार्यदायी संस्था द्वारा सड़कों को ठीक नहीं किया जा रहा है। इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वक्ताओं ने बाजार क्षेत्र में किए गए अतिक्रमण, कूड़ा निस्तारण, मोटर नगर बस अड्डा निर्माण व पार्किंग की समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए आशा व्यक्त की कि शासन प्रशा...