मधुबनी, अगस्त 1 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। केंद्रीय विद्यालय खोलने को लेकर भ्रम पैदा करने की जरूरत नहीं है। केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को लेकर भारत सरकार का जो मापदंड है वह जिला मुख्यालय के पांच किमी की परिधि में ही बनेगा। इसलिए इसको लेकर भ्रम पैदा करने की जरूरत नहीं है। उन्होने कहा कि झंझारपुर में नई केंद्रीय विद्यालय के लिए मंत्री नीतीश मिश्रा प्रस्ताव दिया था, जिसकी जांच में डीएम झंझारपुर गये थे। बेनीपट्टी में प्रेस कांफेंस कर इस बात का खुलासा एमएलसी घनश्याम ठाकुर ने गुरूवार को किया। उन्होने कहा कि एनडीए की सरकार सबका साथ सबका विकास की परिकल्पना से आगे बढ़ रहा है। आज जीवछ नदी एवं पुरानी कमला नदी पर किया जा रहा कार्य किसानों के हित में है जिससे सभी का विकास होगा। उन्होने पेयजल संकट आपदा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा उठाये गये कदम की सर...