गया, नवम्बर 24 -- पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय -1 की ओर से सोमवार से पांच दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई। प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (हिंदी) के लिए योग्यता आधारित शिक्षा के लिए बोधगया के एक निजी होटल में पांच दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई। प्राचार्य अशोक कुमार गुप्ता ने योग्यता आधारित शिक्षा की आवश्यकता और इसके प्रभावी क्रियान्वयन पर प्रकाश डाला। कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को सीबीएल के सिद्धांतों, शिक्षण विधियों व मूल्यांकन पद्धतियों में दक्ष बनाकर कक्षा-कक्ष में प्रभावी शिक्षण सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम में मुख्य संसाधिका के रूप में स्वाति परमार एकता वत्स शामिल हुईं। कार्यक्रम संचालन डॉ. ललिता श्रीवास्तव ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...