दरभंगा, नवम्बर 18 -- दरभंगा। वायु सेना स्थल स्थित पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय का सोमवार को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल का नेतृत्व केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधीन स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के निदेशक सत्य नारायण दास कर रहे थे। दल में उनके साथ नवोदय विद्यालय समिति, हैदराबाद संभाग के उपायुक्त अभिजीत बेरा एवं कंसल्टेंट सनलाइट शिसल उपस्थित रहे। निदेशक श्री दास ने कहा कि पीएमश्री होने के बाद विद्यालय में महत्वपूर्ण बदलाव आया है। पठन-पाठन का स्तर ऊंचा हुआ है। पत्र-पत्रिकाओं की पहुंच बढ़ी है। बच्चों के विकास के लिए स्पोर्टस के समान भी पर्याप्त खरीदे गए है। उपायुक्त श्री बेरा ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए इस बात पर बल दिया कि बच्चों को वो सब मिलना चाहिये जिनके वो हकदार है। उन्होंने कहा कि शिक्षक को सतत अपनी कार्यकुशलता को धार देते रहने की ...