गंगापार, अगस्त 21 -- केंद्रीय विद्यालय इफको फूलपुर में रेड लीफ बुक्स पब्लिशर्स एंड डिस्ट्रीब्यूटर नई दिल्ली के द्वारा दो दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन प्रधानाचार्य दुर्गा दत्त पाठक ने किया। इस मेले में विद्यालय के बच्चों उनके अभिभावकों और समस्त इफको टाउनशिप के निवासियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने बच्चों को पुस्तकों के महत्व के बारे में बताया और बताया कि पुस्तक ही व्यक्ति की सच्ची मित्र होती हैं। विद्यालय के पुस्तकालय अध्यक्ष पंकज कुमार बाजपेई ने बताया कि इस पुस्तक मेले में हिंदी उपन्यास, इंग्लिश उपन्यास प्रेरणाप्रद किताबें, छोटे बच्चों के लिए कहानियों की किताबें और अनेक प्रकार का साहित्य उपलब्ध है। जिनको बच्चे देख कर खरीद सकते हैं पढ़ सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...