प्रयागराज, फरवरी 17 -- महाकुम्भ नगर वरिष्ठ संवाददाता उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने मेला क्षेत्र में पीपीई किट वितरित की। नागवासुकि सेक्टर-7 कैलाशपुरी मार्ग में स्थापित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के शिविर में आयोजित सुगमता कार्यक्रम में में उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं और सफाईकर्मियों से बातचीत की और सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक समागम है, जहां करोड़ों लोग संगम में स्नान करने आते हैं। इतनी विशाल जनसंख्या के बीच सफाई और स्वास्थ्य सुविधाओं का प्रबंधन एक चुनौती है, जिसे सरकार योजनाबद्ध तरीके से पूरा कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...