पीलीभीत, अगस्त 4 -- पूरनपुर। माधोटांडा के एक गांव की युवती ने केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद को दिए गए पत्र में कहा है कि गांव का ही एक युवक और उसकी मां ने 2023 से शादी का वादा करके उसके साथ शारीरिक संबंध बनवा रही थी। इस दौरान चार-पांच बार गर्भवती होती रही। लगातार युवक टरकता रहा तो मुकदमा दर्ज कराया। बाद में युवक ने शादी का झांसा देकर समझौता कराते हुए मुकदमा समाप्त करा दिया। इसके बाद युवक ने फिर छोड दिया। आरोप है कि पुलिस भी गुमराह कर रही है। युवती ने कहा कि न्याय नहीं मिला तो वह अपने बच्चे के साथ खुद को समाप्त कर लेगी। केंद्रीय राज्यमंत्री ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...