पीलीभीत, मई 8 -- पीलीभीत, संवाददाता। जंगल में लंगड़ा कर चलने वाली बाघिन वन कर्मियों की नजर से ओझल हो गई। इसके बाद निगरानी टीमों को कहा गया है कि तेजी से लोकेशन तलाशें। बाघिन को पहले स्वत: ही सामान्य तरह से पिंजरे में लाने के प्रयास है। ताकि इसे सुरक्षित पिंजरे में लेकर इसका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा सके। बाघिन का एक वीडियो पिछले दिनों वायरल हुआ था। इसके बाद से ही उसे पकड़ने के लिए निगरानी टीमें लगी हुई है। शासन ने भी ट्रैंकुलाइज करने के लिए अनुमति दे रखी है। बीते दिवस बाघिन की लोकेशन मिलने के बाद पिंजरा लगा दिया गया था। अब बाघिन आंखों से ओझल हो गई है। डीएफओ भरत कुमार ने बताया कि टीमें निगरानी में लगी हुई हैं। दो हाथी और ट्रैक्टर समेत निगरानी टीमें सर्च आपरेशन में लगी हुई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...