पीलीभीत, मई 29 -- पीलीभीत। सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने दो कैंसर पीड़ितों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से आर्थिक सहायत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने बताया कि आपदा राहत कोष से आर्थिक सहायता प्रदान कराते हुए मरीजों व उनके तीमारदारों को राहत प्रदान की गई है। लाभ पाने वालों में बरखेड़ा विधानसभा के ग्राम बड़ेपुरा कुसमा के विनोद कुमार और गंगापुरी रामपुर नत्थू की दयावती हैं। परिजनों ने इस पहल के प्रति आभार जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...