समस्तीपुर, सितम्बर 22 -- समस्तीपुर। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर को बेहतर ईलाज के लिए नई दिल्ली के अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान में भत्र्ती किया गया है। ज्ञात हो कि श्री ठाकुर भागलपुर में एनडीए के कार्यकत्र्ता सम्मेलन में भाग लेने गए थे। वहीं अचानक तबीयत खराब होने के कारण भागलपुर में इलाज किया गया। जिससे उन्हें थोड़ी राहत हुई और चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें पटना के मेदांता अस्पताल में शुक्रवार की रात को भत्र्ती किया गया। इसके बाद बेहतर उपचार को लेकर उन्हें एम्स में भत्र्ती किया गया है। जहां चिकित्सकों की देख रेख में वे फिलहाल है। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां, पूर्व मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, केन्द्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान सहित कई गणमान्य लोगो ...