गिरडीह, जून 7 -- गांडेय, प्रतिनिधि। कोडरमा सांसद सह केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने गुरुवार रात गांडेय पुराना बाजार सहित नव निर्मित शिव मंदिर परिसर में आयोजित 5 दिवसीय रुद्र महायज्ञ में पहुंची। इस क्रम में उन्होंने मंदिर परिसर में पहुंचकर माथा टेका। साथ ही मंच पर पहुंचकर आरती भी की। भक्तों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गांडेय की जनता ने मुझे दो बार सांसद बनाकर इस क्षेत्र की सेवा करने का मौका दिया है। मैं इस क्षेत्र का विकास करने का कार्य करुंगी। सांसद ने कहा कि सनातन धर्म विश्व का सबसे पुराना और बड़ा धर्म है। आप सभी उपस्थित श्रद्धालु कथावाचक के कथा को सुनकर अपने जीवन में उतारें। कथा सुनने से हम सभी को सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। मौके पर पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक, प्रमुख राजकुमार पाठक, नीरज...