कोडरमा, जुलाई 7 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने रविवार को कोडरमा प्रखंड के ग्राम पूतो में जिला अनावंटित निधि अंतर्गत मेसोंधा से बजरंगबली मंदिर होते हुए विजय राय के घर तक बनने वाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया। इस सड़क का निर्माण लगभग 15 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। इस अवसर पर मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि सड़क के निर्माण से ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी। विशेष रूप से बरसात के मौसम में कीचड़ और आवागमन की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है। शिलान्यास कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य महेंद्र यादव, मुखिया अनिता देवी, समाजसेवी शंकर यादव, सुरेश प्रसाद यादव, मनोज यादव, कृष्णा दास, राजेश यादव समेत कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन...