आगरा, अगस्त 4 -- राष्ट्रीय व्यापारी सामाजिक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से उनके आगरा दौरे के दौरान मुलाकात कर सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इसमें खासतौर पर हाईकोर्ट की बैंच की स्थापना की मांग रखी गई। अन्य मांगों में यमुना नदी की सफाई एवं बैराज का निर्माण, सरकारी विभाग के कर्मचारियों का ड्रेस कोड का निर्धारण, जीएसटी में व्यापारियों का उत्पीड़न न किया जाना, पुरानी मंडी चौराहे पर बाबा श्याम का तोरण द्वार निर्माण, बिजली कंपनी की कार्यप्रणाली में सुधार, गृहकर एवं जलकर की अनावश्यक वृद्धि पर रोक आदि की मांग रखी गई। मंत्री ने ज्ञापन के बिंदुओं पर जल्द विचार के लिए आश्वस्त किया। ज्ञापन देने वालों में राजू गोयल, संजीव पोरवाल, राजकुमार यादव, रामचरन पोरवाल, आनंद पोरवाल, गिरीश कुमार सिंघल, अखिलेश, प्रशांत, पंकज रहे।...