समस्तीपुर, जुलाई 18 -- कल्याणपुर। क्षेत्र के भाजपाइयों ने भारत सरकार के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का गुरुवार को कल्याणपुर दुर्गा मंदिर के समीप उनके काफिले को रोककर स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री दरभंगा से डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। उन्हें मिथिला के रीति रिवाज के अनुरूप पाग, चादर एवं माला देकर स्वागत किया गया। मौके पर मंडल अध्यक्ष अभिजीत शर्मा, अरुण सहनी, विजय शंकर ठाकुर, अंकित कुमार त्रिवेदी, मुकेश कुमार, जिलाध्यक्ष नीलम सहनी एवं मधुमाला आदि मौजूद थे। गरीब व मध्यमवर्ग के लिए एेतिहासिक फैसला समस्तीपुर। बिहार में एनडीए सरकार द्वारा गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर एमएलसी डॉ. तरुण कुमार चौधरी के आवास प...