धनबाद, जून 11 -- धनबाद मोदी सरकार के 11 साल पर सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण विषयक कार्यक्रम में शामिल होने 12 जून को केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी धनबाद आएंगी। धनबाद महानगर भाजपा की ओर सिटी सेंटर के समीप श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा के समक्ष आयोजित कार्यक्रम एवं पौधरोपण में हिस्सा लेंगी। वहीं रणधीर वर्मा चौक पर केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर आयोजित प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगी। वहीं इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन सभागार में आयोजित प्रोफेशनल मीट में भी शामिल होंगी। मौके पर पूर्व मंत्री भानुप्रताप शाही भी मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...