सुल्तानपुर, सितम्बर 7 -- बल्दीराय, संवाददाता। केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी बल्दीराय की बैठक शिव मंदिर बल्दीराय के सभागार में हुई। कमेटियों की विभिन्न समस्याओं जैसे पूजा स्थल पर जल भराव, बिजली, मार्ग की समस्या, विसर्जन यात्रा के मार्ग में सड़क या पेड़ की डालियों, झाड़ी आदि की समस्या को नोट कर अधिकारियों को अवगत कराते हुए शासन स्तर पर समस्याओं के शीघ्र निवारण कराए जाने की बात कही गई। बैठक में केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष महेश जायसवाल, संरक्षक आचार्य सूर्यभान पांडेय, बाज़ार बल्दीराय के प्रमुख अमरजीत सिंह कल्लू,भाजपा नेता महेश अग्रहरि,राजधर शुक्ल, जय प्रकाश मिश्र, सुनील सिंह, नरेंद्र कुमार अग्रहरि, सतेंद्र कुमार तिवारी ने समस्त पूजा समितियों की समस्याओं को क्रमशः पूछ कर जाना। बघौना, ऐंजर,कनेहटी, देहलीबाज़ार, बहुरहवां, भवानीगढ़, बल्दीराय, पाराबाज़ार, वलीप...