दरभंगा, अगस्त 3 -- बेनीपुर। केंद्रीय ग्रामीण विकास नंत्रालय का नेशनल लेवल मॉनिटर (एनएलएम) का दो सदस्यीय दल शनिवार को जांच के लिए बेनीपुर पहुंचा। केंद्रीय जांच दल ने बेनीपुर प्रखंड की तरौनी पंचायत में विभिन्न विकास योजनाओं की घंटों जांच-पड़ताल की। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2025-26 में ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की गहन जांच की गई। तरौनी पंचायत के 15वें वित्त आयोग से बना नाला, छठ घाट, रोड, मनरेगा से रोड, घाट, जीविका दीदी समूह आदि केंद्र प्रायोजित योजनाओं की जांच एनएलएम टीम के अधिकारी नीलेश शर्मा एवं राहुल कुमार सिंह ने की। टीम ने मुर्तुजापुर, बड़ी तरौनी, छोटी तरौनी, उफरदाहा व इटहरवा गांव में योजनाओं की जांच कर स्थानीय लोगों से जानकारी ली। केन्द्रीय टीम के सदस्यों ने मुखिया एवं पंचायत समिति योजना से बनी सड़क, नाला, छठ घाट आदि की जांच की। पेंशन य...