औरैया, दिसम्बर 6 -- अयाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता का आकलन करने पहुंची राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्वास) की दो सदस्यीय केंद्रीय टीम ने शनिवार को दूसरे दिन भी विभिन्न विभागों का विस्तृत निरीक्षण किया। दिल्ली से आई टीम में नेशनल असेसर डॉ. राहुल चेकर और डॉ. गजे सिंह शामिल रहे, जिन्होंने ओपीडी, एक्स-रे कक्ष, पैथोलॉजी के साथ परिसर की स्वच्छता, वाहन पार्किंग और अन्य व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य यह परखना था कि सीएचसी में आने वाले मरीजों को गरिमापूर्ण, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं मिल रही हैं या नहीं। टीम ने दिनभर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर फोकस किया। अस्पताल परिसर, वार्डों की स्थिति, शौचालयों की स्वच्छता और उपलब्ध चिकित्सीय उपकरणों की कार्यक्षमता का मूल्यांकन कि...