सुल्तानपुर, अगस्त 4 -- जयसिंहपुर, संवाददाता। सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात कर उन्हें हनुमानजी की प्रतिमा भेंट किया। सदर विधायक राज प्रसाद ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री से मिलकर राजनीतिक चर्चा के साथ सदर विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर बात की गई। सदर विधायक की यह मुलाक़ात विकास की दृष्टि से अहम मानी जा रही है। विधायक ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर चल रही है।क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नही छोड़ी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...