मोतिहारी, नवम्बर 29 -- मोतिहारी। मोतिहारी केंद्रीय कारा में शनिवार की अहले सुबह छापेमारी हुई। सदर एसडीओ व सदर डीएसपी-1 दिलीप कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। सुबह करीब 5 बजे जिला प्रशासन की टीम केंद्रीय कारा पहुंची। इसके बाद छापेमारी शुरु की गई। करीब दो घंटे तक चली छापेमारी में 7 बजे समाप्त हुई। छापेमारी के दौरान जेल के सभी वार्डों, किचेन सहित अन्य जगहों की गहन जांच की गई। हालांकि इस दौरान केंद्रीय कारा से कोई भी अपतिजनक समान बरामद नहीं किया गया। सदर-1 डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि छापेमारी की गई है। छापेमारी के दौरान कोई आपतिजनक समान बरामद नहीं हुई है। बताया जाता है कि करीब 200 की संख्या में पुलिस अधिकारी व जवान छापेमारी मे शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...