बरेली, जनवरी 24 -- सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे रामपुर के कैदी की इलाज को लाते समय मौत हो गई। जेल प्रशासन ने पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया है। रामपुर में थाना पटवई के गांव नदनऊ निवासी 62 वर्षीय अरविंद कुमार सक्सेना करीब साल भर से सेंट्रल जेल बरेली में बंद थे। उनके दामाद पवन सक्सेना ने बताया कि वर्ष 1990 में गांव में हुई एक हत्या के मामले में वर्ष 2020 में उनके ससुर को आजीवन कारावास की सजा हुई थी। पहले वह रामपुर जेल में रहे और फिर बरेली भेज दिया गया। शुक्रवार सुबह करीब दस बजे जेल प्रशासन ने उनकी मौत होने की सूचना दी। बताया गया कि हालत बिगड़ने पर उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। जेल प्रशासन ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम में मौत का कारण बीमारी बताया गया है। ...