मुरादाबाद, सितम्बर 30 -- मुरादाबाद। हस्तशिल्प निर्यात संवर्द्धन परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह और वस्त्र मंत्रालय की सचिव नीलम शामी राव से मुलाकात की। उन्हें 13 अक्तूबर से ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में आयोजित होने जा रहे ऑटम फेयर के लिए आमंत्रित किया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व परिषद के अध्यक्ष डॉ.नीरज खन्ना ने किया। परिषद के चीफ मेंटर डॉ.राकेश कुमार, उपाध्यक्ष सागर मेहता, यस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विशाल अग्रवाल, रवि के पासी, ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक आरके वर्मा, अतिरिक्त कार्यकारी निदेशक राजेश रावत रहे। केंद्रीय कपड़ा मंत्री ने निर्यातकों से कहा कि हस्तशिल्प को अंतर्राष्ट्रीय बाजार के साथ ही घरेलू बाजार में भी प्रोत्साहित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...