मिर्जापुर, फरवरी 22 -- मिर्जापुर। अधिवक्ता राकेश कुमार ने एएस जुबिली इंटर कालेज के प्रधानाचार्य को यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए केंद्र व्यवस्थापक बनाए जाने पर आपत्ति जतायी है। कहा है कि प्रधानाचार्य राधाकांत त्रिपाठी के खिलाफ जांच चल रही है। ऐसे में उन्हें केंद्राध्यक्ष बना कर जिला विद्यालय निरीक्षक ने शासकीय नियमों की अवहेलना की है। उन्होंने कालेज की प्रबंधक एवं डीएम प्रियंका निरंजन से तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...