धनबाद, दिसम्बर 5 -- धनबाद। कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह ने कहा कि केंदुआडीह में जहरीली गैस की घटना अत्यंत दुखद और चिंता का विषय है। कोयला मंत्री सहित सभी उच्च पदाधिकारी मामले का तत्काल संज्ञान लें और गरीब जनता के साथ मजाक करना बंद करें। जहरीली गैस का वैज्ञानिक सर्वेक्षण कराकर लोगों का सुरक्षित स्थानों पर पुनर्वास किया जाए। उन्होंने एरिया पांच के प्रबंध निदेशक जीएम साहा से बात कर तत्काल कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन तुरंत प्रभावी कदम उठाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...