रामपुर, अप्रैल 24 -- पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए नगर में कैंडिल मार्च निकाला गया। यह मार्च भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं सहित नगर के अनेक लोगों ने भाग लिया। हाथों में मोमबत्तियां लेकर लोगों ने नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए शांतिपूर्वक मार्च किया और शहीदों के बलिदान को नमन किया। इस दौरान 'शहीद अमर रहें' और 'भारत माता की जय' के नारे भी गूंजते रहे। इस मौके पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष पवन कुमार,चौधरी सतपाल सिंह हुड्डा, महेंद्र मौर्य, दिनेश शर्मा, अशोक सैनी, दीपक सैनी, महेश भारद्वाज, दिलीप मौर्य, दाताराम, ब्रह्मपाल सागर सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...