उरई, दिसम्बर 4 -- उरई।डकोर ब्लाक के ग्राम मुहाना स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में समग्र शिक्षा अभियान के तहत कैरियर मेले का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में शामिल हुए विद्यार्थियों को कैरियर से जुड़ी जानकारी दी गई। इंटर के बाद छात्र, छात्राओं को क्या करना चाहिए, उस बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निशा दुबे प्रधानाचार्य ने की। उन्होंने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। नबाव सिंह, आशाराम पांचाल, शिवपाल सिंह, राजू पाल, श्रीराम प्रसाद, दशाराम गुप्ता आदि ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। अतिथिगणों में वृन्दावन, लालूजी, रामकुमार, ध्यान सिंह मास्टर ने कैरियर हब का उदघाटन किया। पूनम निरंजन, अनीता देवी, अनुराधा निरंजन आदि शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों के साथ कैरियर मेले में भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान ...