बदायूं, दिसम्बर 3 -- बिसौली। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में मंगलवार को कॅरियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया। मेले में अतिथियों ने छात्राओं द्वारा करियर से संबंधित प्रदर्शित मॉडलों का अवलोकन किया। मंडलीय उप शिक्षा निदेशक बरेली मुन्ने अली ने मेले का औचक निरीक्षण किया। करियर गाइडेंस मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुविधा माहेश्वरी, विशिष्ट अतिथि विद्युत निगम के अवर अभियंता मोहम्मद मियां कुरैशी ने फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि डॉ. सुविधा माहेश्वरी ने उचित करियर चुनाव के बारे में जानकारी दी। मोहम्मद मियां कुरैशी ने कहा कि रुचि के अनुसार कोर्स करना चाहिए। संचालन मानसी ठक्कर ने किया। प्रधानाचार्य अवंतिका सिंह, नोडल शिक्षिका सावित्री देवी, मानसी ठक्कर, समीर बाबू सक्सेना, शशिकांत, दिव्या, वैष्णवी, तेजेश्वरी सारस्वत, ऋचा सक्सेना, न...