बदायूं, मई 25 -- राजकीय महिला महाविद्यालय में कॅरियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिला सेवा योजन विभाग से काउंसलर परवेज अली खान और वरिष्ठ सहायक संजय कुमार ने छात्राओं को बेहतर कॅरियर चुनाव के बारे में जानकारी दी। परवेज ने विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी क्षेत्रों में उपलब्ध रोजगार के अवसरों, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और कौशल विकास पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से यूपीएससी, पीसीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य डॉ. राजधन, आयोजक डॉ. भावना सिंह, सह-आयोजक डॉ. बृजेश कुमार, प्राध्यापक डॉ. ऋषभ भारद्वाज, डॉ. सरिता गौतम, डॉ. अर्चना पाण्डेय मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...