सहारनपुर, नवम्बर 19 -- राजकीय मॉडल महाविद्यालय कपूरी गोविंदपुर में मिशन शक्ति के अंतर्गत करियर कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण छात्रों के सर्वांगीण विकास और आत्मनिर्भरता के लिए अति महत्तवपूर्ण हैं। बुधवार को कॉलेज परिसर में मिशन शक्ति को आयोजित कार्यक्रम में कहा कि नारी शक्ति, रोजगार एवं आत्मविश्वास बढ़ाने की दिशा में मील का पत्थर है। डॉ. मदनपाल सिंह ने छात्राओं को जीवन कौशल, करियर निर्माण और स्वावलंबन के विविध पहलुओं मार्गदर्शन दिया। कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में युवाओं को अपनी क्षमता को पहचानना और उन्हें विकसित करना आवश्यक है। इस दौरान डॉ. त्रिसुख सिंह, डॉ. रेनू रानी, डॉ. सचिन कुमार, डॉ. प्रशांत कुमार व डॉ. धीर सिंह ने भी छात्राओं को कौशल विकास एव...