बलरामपुर, अप्रैल 26 -- पचपेड़वा, संवाददाता। सशस्त्र सीमा बल सीमा चौकी कंचनपुर की ओर से राजकुमार इंटर कॉलेज विशुनपुर कोडर में कॅरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कमांडेंट 50वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के निर्देशन में "एफ" समवाय एसएसबी कंचनपुर के सहायक कमांडेंट दीपक चंद के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध कॅरियर की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी गई। सहायक कमांडेंट दीपक चंद ने कहा कि आज के बदलते परिवेश में बहुत से ऐसे क्षेत्र है जहां बच्चे अपना भविष्य बना सकते हैं। मेहनत और लगन के साथ पढाई की जाए तो कॅरियर बनाने के बहुत सारे विकल्प हैं। इस कार्यक्रम में करीब 150 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के माध्यम से स्कूली बच्चों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे मे भी जानक...