सुल्तानपुर, नवम्बर 27 -- सुलतानपुर,संवाददाता जिले कुड़वार ब्लॉक के हाज़ीपट्टी ग्राम पंचायत में स्थित राजकीय हाईस्कूल हाजीपट्टी में कॅरिअर गाइडेंस मेले का आयोजन गुरुवार को किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर यादव, विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार सिंह (पूर्व प्रधानाचार्य जीआईसी सुलतानपुर) एवं प्रधानाचार्य विजय कुमार सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सह जिला विद्यालय निरीक्षक ने छात्रों को पंख पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर अपने मनपसंद कॅरिअर का चुनाव कर सफलता प्राप्त करने के गुर बताए। उन्होंने अनेक सफल व्यक्तियों के उदाहरण देकर छात्र- छात्राओं को सफलता प्राप्ति के लिए प्रेरित किया। अनिल कुमार सिंह पूर्व प्रधानाचार्य ने पंक्तियां 'लीक- लीक गाड़ी चलइ, लीकइ चलहिं कपूत। लीक छांड़ि तीनहिं चलइ, शायर- स...