शाहजहांपुर, अगस्त 15 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जन्माष्टमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। स्वामी शुकदेवानंद स्मृति सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुमुक्षु शिक्षा संकुल के अधिष्ठाता परमपूज्य स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती, स्वामी हरिहरानंद महाराज स्वामी सर्वेश्वरानंद ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कक्षा नौ की छात्रा वंशिका खन्ना ने कृष्ण के जन्मोत्सव पर अपने भाव व्यक्त करते हुए किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शृंखला में सर्वप्रथम विभिन्न युगों को नृत्य नाटिका युग परिवर्तन द्वारा दर्शाया गया, जिसमें मृगांक, देवांश, सर्वज्ञ, वर्धन, पार्थ, विनायक, श्रेष्ठ, संकल्प, अमोघ, अत्रिय, साक्षी, आराध्या आदि ने ...