संभल, जनवरी 30 -- रजपुरा के गांव करकौरा स्थित हाथीराम बाबा आश्रम में एकादशी महोत्सव के अवसर पर नौ दिवसीय रासलीला महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। इस आयोजन में वृंदावन से आए श्री आदर्श रासलीला कृपा मंडल के कलाकारों ने व्यास नारायण वशिष्ट के निर्देशन में प्रथम दिवस कंस के अत्याचार और श्रीकृष्ण अवतार लीला का दिव्य मंचन प्रस्तुत किया। मंचन की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण की आरती से हुई। कलाकारों ने राजा कंस और देवकी-वासुदेव की कथा को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। मंचन देखकर भक्तगण भाव-विभोर हो उठे और श्रीकृष्ण के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...