गोरखपुर, फरवरी 18 -- हरनही, हिन्दुस्तान संवाद। रूद्रपुर गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के तीसरे दिन सोमवार को कर्मयोगी भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। कथा व्यास ने देवकी व वसुदेव विवाह, आकाशवाणी और कारागार में बालगोपाल कृष्ण के जन्म की कथा का विस्तार से वर्णन किया। महंत ज्ञानदास के शिष्य भागवताचार्य पं. ब्रह्मांस दास ने कहा कि संसार से संबन्ध जोड़ने पर दु:ख ही मिलता है भगवान सत् चित् आनन्द स्वरूप हैं उनसे संबन्ध जोड़ने पर दुख से छुटकारे के साथ वास्तविक सुख प्राप्त होता है। इस अवसर पर मुख्य यजमान प्रेम शंकर मिश्र, पूर्व ग्रामप्रधान असमावती मिश्रा, डॉक्टर उदय प्रकाश मिश्र, यतिन मिश्र, गिरिवर मिश्र, जनार्दन दुबे, दूधनाथ दुबे, अमर, आकाश, शुभम, हर्ष, गणेश शंकर मिश्र सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित ...