कानपुर, दिसम्बर 8 -- रूरा। क्षेत्र के इंदुरूख गांव में शिव सरोवर धाम मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद भागवत कथा एवं पंचकुंडीय रुद्र महायज्ञ में कथा के चौथे दिन कथा व्यास ने कृष्ण जन्म की लीला वर्णन किया। कथा के चौथे दिन सोमवार को कथा व्यास हरिनारायण जी ने कृष्ण भगवान के जन्म की कथा सुनाते हुए बाल लीलाओं के चरित्र का वर्णन किया। श्रोताओं से कथा व्यास ने कहाकि जब-जब धरती पर पापा बढ़ता है तब-तब भगवान किसी न किसी रूप में अवतार लेते हैं। बताया कि लीला और क्रिया में अंतर होता है। अभिमान तथा सुखी रहने की इच्छा प्रक्रिया कहलाती है, जिसे ना तो कर्तव्य का अभिमान है और न ही सुखी रहने की इच्छा, बल्कि दूसरों को सुखी रखने की इच्छा को लीला कहते हैं। भगवान श्रीकृष्ण ने यही लीला की। इससे समस्त गोकुलवासी सुखी और संपन्न थे। उन्होंने कहाकि माखन चोरी करने का आशय ...