भागलपुर, जून 21 -- प्रखंड के योगिया गांव में हो रहे सात दिवसीय श्रीमद्भगवत कथा के पांचवें दिन श्रीकृष्ण जन्म कथा और उसके नामकरण का प्रसंग सुनाया गया। जिसमें कथावाचक हरिनंदन महराज ने बताया कि कृष्ण का जन्म मथुरा के करागार में हुआ था। कंस के अत्याचार को खत्म करने के लिए भगवान विष्णु ने कृष्ण के रूप में अवतार लिया। वहीं ऋषि गर्ग ने उनका नामकरण किया। कथा के दौरान भव्य झांकी भी निकाली गई। जिसे देखकर श्रोता भाव विभोर हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...