मधुबनी, अगस्त 17 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर शनिवार को बेनीपट्टी में भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर जन्माष्टमी मेला का भी आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन फीता काटकर जदयू के जिला उपाध्यक्ष गुलाब साह ने किया। पूजा समिति के द्वारा गाजे-बाजे के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश भरकर पूजा स्थल पर स्थापित किया गया। 108 कन्याओं एवं महिलाएं इस कलश शोभा यात्रा में शमिल हुए। बाजार के विभिन्न चौराहों से गुजरते हुए गांवो का भ्रमण किया गया। इस बीच पंडितों द्वारा शांति पाठ किया जाता रहा। पूजा समित के सदस्यों ने बताया कि शनिवार की रात भगवान कृष्ण के जन्म के बाद बधइया कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वहीं जन्मोत्सव पर मेला का भी आयोजन किया गया है। मेला रविवार को लगाये जाएंगे। इसके लिए भव्य रूप से पंडाल एवं हनुमान मंदिर परि...