सहारनपुर, अगस्त 13 -- सरस्वती विहार गर्ल्स स्कूल में मंगलवार को कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। भगवान कृष्ण के जीवन पर आधारित नृत्य-नाटिका प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या रूचि अरोड़ा व कोऑर्डिनेटर गायत्री द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात भगवान कृष्ण की आरती से वातावरण भक्तिमय हो उठा। कक्षा सात की छात्रा चौधरी नियति पंवार ने जन्माष्टमी के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। जूनियर कक्षाओं की छात्राओं ने भगवान कृष्ण के जीवन पर आधारित नृत्य-नाटिका प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। राधा-कृष्ण की वेशभूषा में बच्चों द्वारा सजाई गई झांकियां विशेष आकर्षण रहीं। कक्षा तीन से पांच तक की छात्राओं को नजदीकी गौशाला ले जाकर गायों को घास खिलाने और गो- सेवा का महत्व बताया गया। अंत में प्र...