रामपुर, जून 26 -- मिलक। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल के सातवें स्थापना दिवस के अवसर पर नगर श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा तक पैदल यात्रा करके लौटे राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला उपाध्यक्ष सर्वराज सिंह यादव एवं विकास खण्ड चमरौआ के अध्यक्ष विक्की यादव का कार्यालय पर जोरदार स्वागत किया गया। जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण जन्मभूमि अति शीघ्र कब्ज़ा मुक्त हो, और अयोध्या की तरह मथुरा में भी भव्य मंदिर का निर्माण किया जाए इसी कामना को लेकर हमारे संगठन के पदाधिकारी मिलक से मथुरा लगभग 220 किमी की पैदल यात्रा पर गए थे। हमें अपने न्यायालय पर पूर्ण विश्वास है कि अति शीघ्र भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि कब्ज़ा मुक्त होगी और भव्य मंदिर का निर्माण होकर भक्तगणों को सुगमता पूर्वक दर्शन प्राप्त हो सकेंगे। स्वागत करने वालों में ...