मुजफ्फर नगर, सितम्बर 6 -- गणपति विसर्जन की पूर्व संध्या पर कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार एवं प्राचीन शिव मन्दिर द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। शुक्रवार को महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा संचालित श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार के महामंत्री अतुल कुमार गर्ग ने बताया कि गणपति विसर्जन की पूर्व संध्या एवं शास्वत के जन्मदिन पर गीता पाठ व भजन भाव शाम 6:30 बजे से पण्डित कृष्णा नन्द एवं नोटियाल परिवार के सानिध्य में प्राचीन श्री शिव मन्दिर रेलवे स्टेशन के सामने उत्तरी सिविल लाइन्स में आयोजित किया गया, जिसमे सर्वप्रथम पण्डित संजय मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया तथा विधिवत पूजन के उपरांत भजनो से उपस्थित श्रद्धालुजनो को भक्ति रस मे सराबोर कर दिया। कार्यक्रम में अतुल कुमार गर्ग, रामबीर सिंह, सुभाष गर्ग, अजय कुमा...