हापुड़, जनवरी 15 -- नगर की दुर्गा कालेानी में आयोजित भागवत कथा के पंचम दिवस तेजस्वनी किशोरी ने श्री कृष्ण की बाल लीलाओं व गोवर्धन पूजा का वर्णन किया। नगर के दुर्गा कॉलोनी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस कथा वाचक-तेजस्वनी किशोरी जी ने कहा धनवान व्यक्ति वही है जो अपने तन, मन, धन से सेवा भक्ति करे। परमात्मा की प्राप्ति सच्चे प्रेम के द्वारा ही संभव हो सकती है। पूतना चरित्र का वर्णन करते हुए महाराज ने बताया कि पूतना राक्षसी ने बालकृष्ण को उठा लिया और स्तनपान कराने लगी। श्रीकृष्ण ने स्तनपान करते-करते ही पुतना का वध कर उसका कल्याण किया। व्यास जी ने कहा कि आज कल की युवा पीढ़ी अपने धर्म अपने भगवान को नही मानते है, अपने धर्म को जानने के लिए गीता, भागवत ,रामायण पढ़ो तो, तुम नहीं तुम्हारी आने वाली पीढ़ी भी संस्कारी हो जायेगी। कथा वाचक ने गोवर...